दिल्ली-NCR: इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा मंगलवार

PICS:  पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, दिल्ली-NCR में सबसे सर्द दिन रहा मंगलवार

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद शीत लहर ने दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. दिल्ली में मंगलवार इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. चटख धूप खिलने के बावजूद यहां का न्यूनतम तापमान औसत से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. दिल्ली का सबसे सर्द इलाका लोधी रोड रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर जारी बर्फबारी का असर दिल्ली की फिजा पर दिखने लगा है. दिन भर चटख धूप खिलने के बावजूद सर्द हवाएं लोगों को ठिठुराती रही. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बुधवार को न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई है. उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि प्रदेशों में भी जमकर ठंड पड़ रही है. कोहरे की वजह से दृश्यता पर बुरी तरह प्रभावित हुई है. रेल यातायात के साथ ही सड़क यातायात और हवाई यातायात पर भी इसका बुरा असर इसका बुरा असर पड़ा है. आईए आगे तस्वीरो में देखते हैं ठंड और बर्फबारी के नजारों को...

 
 
Don't Miss