गलन वाली ठंड का कहर जारी, विमान, ट्रेन सेवाएँ प्रभावित

PICS: उत्तरी व पूर्वी भारत में ठंड का कहर जारी, विमान, ट्रेन सेवाएँ प्रभावित

उत्तरी और पूर्वी भारत में ठंड का कहर थम ही नहीं रहा है, हाड़ कंपाने वाली इस ठंड का प्रकोप जारी है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा समेत समूचे उत्तरी और पूर्वी भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह घने कोहरे के साथ ठंड बरकार रही. इसकी वजह से दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई, जिससे रेलगाड़ियां और उड़ानें प्रभावित हुईं. उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के चलते कम से कम 34 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है जबकि तीन रद्द कर दी गई. कोहरे की वजह से 14 रेलगाड़ियां रद्द की गई और 60 अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं जबकि 18 के समय में फेरबदल किया गया है. इसके साथ ही राजस्थान के माउंट आबू में पारा शून्य के नीचे चला गया है माउंट आबू का न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

 
 
Don't Miss