ठंड की चपेट में पूरा उत्तर भारत

PICS: उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, ठंड से कांपा एनसीआर

बीते पांच दिनों में पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाओं के चलने से मैदानी भागों में ज्यादातर जगहों पर तापमान में कमी आई है. दिल्ली में शीत लहर और कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. बुधवार को गुरुग्राम इलाके का न्यूनतम तापमान जहां 1.7 डिग्री सेल्सियस तो दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके का न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर भारत के इलाकों में बुधवार को शीतलहर का असर तेज हो गया. जम्मू एवं कश्मीर में भी शीतलहर का तेज असर जारी है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे और अधिकतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि शुष्क मौसम के अगले 48 घंटों के बने रहने के दौरान रात के तापमान में आगे और गिरावट आ सकती है.पहलगाम में न्यूनतम तापमान में शून्य से 12.4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई और गुलमर्ग में यह शून्य से 13 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

 
 
Don't Miss