उफ्फ ये सर्दी ले लेगी जान..

PHOTOS: उफ्फ मार डालेगी ये सर्दी, उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप जारी

रविवार को दिल्ली में पारा 2 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. दिल्ली के सफदरजंग में तापमान 1.9 डिग्री रेकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटों में ठंड से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले यूपी में ठंड से अबतक 140 लोगों की जान जा चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.रविवार की सुबह करीब आठ बजे भी दिल्ली का तापमान 2 डिग्री था, इसके अलावा धुंध और कोहरे ने दिल्ली वालों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया.यह तापमान दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम तापमान रहा. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी अभी ठंड से और ठिठुरेगी, लेकिन हालात अब धीरे-धीरे सुधरेंगे. शीतलहर और कोहरे की वजह से तमाम ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं,और कई फ्लाइटों के संचालन पर भी इसका जबर्दस्त असर पड़ा है.इसके साथ ही बिहार, मध्यप्रदेश एवं उत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप जारी हैं.उत्तराखंड के अल्मोड़ा, टेहरी गढवाल और पिथौड़ागढ समेत ऊंचे पर्वतीय इलाकों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया जबकि मैदानी इलाकों में धुंध भरा मौसम रहा.कश्मीर घाटी में ठंड का कहर बढता जा रहा है.राज्य में लेह सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 16.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाके शीतलहर की चपेट में है और ठंड जानलेवा बनी हुई है.

 
 
Don't Miss