PICS: बर्फबारी ने फिर से लौटा दी 'जमीन की जन्नत' की रौनक

Photos : बर्फबारी ने फिर से लौटा दी

उन्होंने कहा, "उन दिनों कोई भी ठंड या भूख से नहीं मरता था, हालांकि तब आज जैसी सुविधाएं नहीं थीं. गांव के घर में एक गाय, कुछ भेड़, कुछ मुर्गियां, अनाज, दालें और सूखी सब्जियां हुआ करती थीं. कश्मीर हर तरह से आत्मनिर्भर हुआ करता था. बाहर से कुछ नहीं आता था. न दूध, न मटन, न चिकन. कम था, लेकिन जीवन के लिए जरूरी भर का होता था."

 
 
Don't Miss