PICS: बर्फबारी ने फिर से लौटा दी 'जमीन की जन्नत' की रौनक

Photos : बर्फबारी ने फिर से लौटा दी

हर तरफ बर्फ, नुकीली बर्फीली चट्टानें, नीचे उड़ते हंस और ठंड को दूर करने के लिए एक साथ बैठे परिवार; कश्मीर में इस बार वह सभी कुछ है जो यहां शरद ऋतु को शानदार बनाता है. अप्रत्याशित रूप से छह महीने लंबे शुष्क मौसम से पैदा हुआ डर बर्फ के साथ घुलकर बह चुका है. कश्मीर वह बन गया है जिसके लिए वह जाना जाता है, जिसकी वजह से लोग इसके मुरीद हो जाते हैं. भारी बर्फबारी ने पहाड़ों के चिरस्थायी जलाशयों को लबालब भर दिया है. यहां तक कि मैदानी इलाके भी इस बार औसत दर्जे की बर्फबारी के गवाह बने हैं. किसानों और सेब उत्पादकों ने राहत की सांस ली है. शुष्क मौसम अब उनके भविष्य को चुनौती नहीं दे रहा है. झील-तालाब, नदी-नाले, झरने सभी शान से बह रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो कड़ाके की ठंड में आंशिक रूप से जम गए हैं. पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ इंजीनियर ने कहा, "बर्फबारी से पहले झेलम नदी इतने कम पानी के साथ बह रही थी, जितना बीते 40 साल में देखने को नहीं मिला था. जलापूर्ति के अन्य स्रोत भी लगभग सूख चुके थे. ग्रामीण इलाकों में पानी का संकट विशेष रूप से था. ऊपर वाले का शुक्र है, अब हालात बदल गए हैं."

 
 
Don't Miss