उत्तर भारत कोहरे से ढका, शीतलहर का प्रकोप जारी

PICS:  उत्तर भारत कोहरे से ढका, शीतलहर का प्रकोप जारी

उत्तर भारत में ठंड की स्थिति कायम है और इस क्षेत्र के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ. राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर चल रही है और सुबह के समय कोहरे से 60 ट्रेनों में विलंब हुआ, जबकि 20 ट्रेनों का समय बदला गया. शहर का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तर प्रदेश में पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा दर्ज किया गया और मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, आगरा, कानपुर और बरेली में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

 
 
Don't Miss