बारिश और बर्फबारी से लौटी ठंड

उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी से लौटी ठंड

पश्चिमी विक्षोभ का असर कल तक रहने और पहाड़ों पर हिमपात तथा पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. हिम एवं अवधाव अध्ययन संस्थान के अनुसार पहाड़ों पर कल तक औसत हिमपात होने का अनुमान है.कश्मीर घाटी में औसत से भारी हिमपात हुआ. गुलमर्ग में 29 सेंटीमीटर, फरकियां में 82 सेंटीमीटर,बनिहाल टाप में 23 सेंटीमीटर,द्रास में 30 सेंटीमीटर, कंजलवन 47 में सेंटीमीटर, हडनताज में 60 सेंटीमीटर ,हिमाचल के भांग मनाली में पांच सेंटीमीटर,सोलंगनाला 34 सेंटीमीटर,धुंडी 60 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ.उत्तराखंड में कहीं कहीं हल्का हिमपात हुआ. मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश को फसलों के लिये नुकसानदेह माना जा रहा है. पंजाब में बारिश से मोगा जिले में फसल को नुकसान हुआ. खराब मौसम से जल्द राहत मिलने के आसार नहीं है.

 
 
Don't Miss