- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- कोल स्कैम:SC ने केंद्र को लगाई फटकार
कोयला घोटाला मामले में चल रही जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने कोयला खदान आवंटन में अनियमितताओं के बारे में विस्तृत जवाब नहीं देने पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार जांच में सही तरीके से सीबीआई का सहयोग नहीं कर रही है. इसलिए स्टेटस रिपोर्ट में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य गायब हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र से मामले में छानबीन समिति की सभी 36 बैठकों का रिकॉर्ड तलब किया है. सुनवाई फिलहाल जारी है. सीबीआई ने याचिका दायर कर कोयला घोटाले की जांच रिपोर्ट सरकार के साथ साझा करने की अपील की है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से उसके उस आदेश में संशोधन की मांग की है, जिसके जरिए जांच एजेंसी को किसी भी सरकारी एजेंसी या अधिकारी से कोयला घोटाले की जांच रिपोर्ट साझा करने से मना किया गया है.
Don't Miss