CM आवास में बिना एसी, तख्त पर सोएंगे योगी

CM आवास में बिना एसी, तख्त पर सोएंगे आदित्यनाथ योगी

उन्होंने बताया कि योगी भोर में उठने के बाद पहले की तरह पूजा पाठ कर गो सेवा करते हैं. गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थित गोशाला में प्रतिदिन सेवा करना और गायों बछड़ों को दाना खिलाना योगी आदित्यनाथ की दिनर्चया का हिस्सा है. लंबे समय से वे गोशाला में रह रही गायों से इतना घुल मिल गये कि वे उनकी आहट पहचान लेती हैं. वह वहां बछड़े बछिया के साथ भी समय देते हैं उन्हें सहलाते एवं दुलराते हैं. (सहारा न्यूज ब्यूरोल)

 
 
Don't Miss