भारत, जापान, अमेरिका के बीच रिश्ते अहम

Photos: भारत, जापान, अमेरिका के बीच करीबी रिश्ते महत्वपूर्ण: दलाई लामा

तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा कि लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के विचारों में विश्वास रखने वाले भारत, जापान और अमेरिका के बीच ‘कुछ विशेष करीबी रिश्ते’ बहुत महत्वपूर्ण हैं. दलाई लामा ने कहा, ‘‘मैं एशिया में अकसर यह बात कहता रहूंगा कि भारत सर्वाधिक जनसंख्या वाल लोकतांत्रिक देश है, जो बहुत स्थिर है. उसके बाद जापान सर्वाधिक औद्योगिक और लोकतांत्रिक एशियाई देश और उसके बाद अमेरिका स्वतंत्र दुनिया का अग्रणी देश है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन तीन देशों के बीच कुछ विशेष करीबी रिश्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं. रूस के बारे में अनुमान लगाना कठिन है.’’ उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ चीन सर्वाधिकारवादी देश है, जबकि अमेरिका इसके उलट स्वतंत्रता, लोकतंत्र और समानता की परंपरा वाला देश है. दलाई लामा ने कहा, ‘‘मैं अमेरिकी सेना और परमाणु शक्ति का प्रशंसक नहीं हूं. मैं अमेरिका की आजादी, लोकतंत्र और समानता की परंपरा का प्रशंसक हूं. चीन एक महान देश है और चीनी लोग महान हैं. हम वास्तव में उनका सम्मान करते हैं और वे परिश्रमी हैं, लेकिन आज की व्यवस्था पूरी तरह सर्वाधिकारवादी स्वभाव की है.’’ उन्होंने कहा कि चीनी जनता पीढ़ियों से परेशानी झेल रही है और वहां 1.3 अरब लोगों को गलत और सही की पहचान करने की क्षमता और वास्तविकता जानने का अधिकार है. दलाई लामा ने कहा, ‘‘कई बार मुझे लगता है कि पीपुल्स रिपब्लिक जनता को मूर्ख बना रही है. इसलिए अब यह पीपुल्स रिपब्लिक नहीं रहा.’’

 
 
Don't Miss