Pics: इंडियन बॉर्डर में घुसे थे चीन के हेलीकॉप्टर

Pics: तो ये है चीन की दादागिरी, जमीनी घुसपैठ ही नहीं आसमानी भी

चीनी घुसपैठ को लेकर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं पता चला है कि चीन ने जमीनी सीमा के अलावा वायु सीमा का भी उल्लंघन किया है. खबर है कि भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अगले महीने चीन का दौरा कर सकते हैं. खुर्शीद की यात्रा अगले महीने चीन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ली क्विंग के भारत दौरे से पहले हो रही है. ली की यात्रा को काफी महत्व दिया जा रहा है क्योंकि पिछले महीने प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी. चीन की प्रस्तावित यात्रा के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं नौ मई को जा रहा हूं. गौरतलब है पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसपैठ से चीन के इंकार के बाद इस इलाके में तनाव और बढ़ गया है. भारत अब इस इलाके में कूटनीतिक स्तर पर भी बात चल रही है लेकिन चीन इस बात पर अड़ा है कि उसके सैनिकों ने घुसपैठ नहीं की है और वो अपनी सीमा में है. चीन के इस रूख के बाद सेना ने हालात से निपटने के लिए सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं. सेना ने दौलात बेग ओल्दी सेक्टर में और सैनिक तैनात करने की भी सलाह दी है. भारत ने चीन से कहा है कि यह घसपैठ अप्रैल 2005 के समझौते का उल्लंघन है. मिलिट्री इंटेलीजेंस रिपोर्ट के मुताबिक करीब 6 हजार फीट की ऊंचाई पर चीनी सेना के जवान लद्दाख के दौलत बेग इलाके में डेरा डाले हुए है. हालांकि भारतीय सेनाओं ने भी चीनी सेना के कैंप के सामने अपने कैंप लगा दिए हैं. सरकार फिलहाल इस इलाके में सेना तैनात कर टकराव को बढ़ाने से जरूर बच रही है लेकिन साथ ही रक्षामंत्री ने कहा है कि वो अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगा. आपको बता दें 15 अप्रैल से चीनी सैनिक भारत के लद्दाख में दस किलोमीटर भीतर तक घुसपैठ करके बैठे हैं. अब चीन ने दादागिरी दिखाते हुए इलाके को अपना हिस्सा बताया और पीछे हटने से इनकार कर दिया है. चीन का दावा है कि जिस इलाके में उसने चौकी बनाई है वो उसका हिस्सा है. भारतीय सेना के मुताबिक 15 अप्रैल की रात को डीबीओ सेक्टर यानि दौलत बेग ओल्डी इलाके में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की और भारतीय सीमा के 10 किलोमीटर के अंदर चौकी बना ली. लेकिन चीन इसे अपना हिस्सा बता रहा है.

 
 
Don't Miss