Pics: चीन ने गाड़ा पांचवां तंबू, लिख दिया 'आप चीन में हैं'

Pics: चीन की दादागिरी, लद्दाख में गाड़ा पांचवां टेंट, लिख दिया

भारत और चीन के बीच जारी घुसपैठ के दो हफ्ते बाद भी चीन के तेवर तल्ख बने हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक चीनी सैनिकों ने लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में एक और टेंट खड़ा कर दिया है. इसके साथ ही घुसपैठ वाले स्थान पर अब कुल टेंटों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. सूत्रों के मुताबिक इन टेंटों पर चीनी सेना से सुरक्षा और चौकसी के लिए जहां खूंखार मोलोसर कुत्ते भी तैनात कर दिए हैं. वहीं चीनी सैनिक एके एसॉल्ट राइफलों से लैस हैं. चीनी सेना ने ये अतिरिक्त टेंट दो फ्लैग मीटिंग के बेनतीजा होने के बाद लगाए हैं. भारत की लाख कोशिशों के बावजूद चीन अपने सैनिकों को हटाने के कोई संकेत नहीं दे रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस गतिरोध को खत्म करने के लिए चीन का कहना है कि भारत उन बंकरों को ध्वस्त करे जिसका निर्माण उसने लद्दाख के महत्वपूर्ण मोर्च पर किया है. चीन के सैनिकों ने 15-16 अप्रैल की दरम्यानी रात को घुसपैठ की थी. चीन के सैनिकों के एक टेंट पर बैनर लगा है. इसमें लिखा है, ‘आप चीन की सीमा में हैं.’ आपको बता दें भारत-चीन के बीच तनातनी और बढ़ सकती है. सेना की 14 टुकड़ियों को अलर्ट रहने के आदेश दिये गये हैं. वहीं नौ मई को विदेश मंत्री चीन जाएंगे. लेह में चीन सीमा पर अब भी दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है, जिसके देखते हुए लेह में तैनात भारतीय सेना की 14 टुकड़ियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.

 
 
Don't Miss