PICS : जंगलों में मिला ब्राजीली बादाम

PICS : छत्तीसगढ़ के जंगलों में मिला ब्राजीली बादाम

छत्तीसगढ़ का जंगली इलाका कई तरह की औषधीय पौधों के लिए प्रसिद्ध तो है ही, लेकिन अब प्रदेश के जंगल में ब्राजील में मिलने वाले जंगली बादाम के बस्तर में मिलने से छत्तीसगढ़ को विश्व स्तर पर एक नई पहचान मिल गई है. बताया जाता है कि ब्राजीली बादाम कार्बोहाइड्रेट और हाइडेंसिटी लिपिड्स से लेबरेज होने के कारण शरीर के लिए बेहद लाभकारी है. दक्षिण अफ्रीका के ब्राजीली के जंगलों में मिलने वाले इस जंगली बादाम का एक पेड़ माचकोट के जंगल में मिला है. गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के ब्राजील में मिलने वाले जंगली बादाम जिसे वैज्ञानिक नाम स्टरकुलिया फोटिडा के नाम से जाना जाता है. यह जंगली बादाम एक क्रिकेट के बॉल की तरह दिखता है. इसके बीज को भूनकर मूंगफली की तरह खाया जाता है.

 
 
Don't Miss