चेनानी-नाशरी सुरंग : देश की सबसे लंबी और सर्वाधिक सुरक्षित सुरंग

देश की सबसे लंबी और सर्वाधिक सुरक्षित सुरंग है

यह सुरंग ऊधमपुर जिले के चेनानी और रामबन जिले के नाशरी के बीच की 41 किलोमीटर की दूरी को घटाकर 10.89 किलोमीटर कर देगी और यह फासला महज दस मिनट में पार कर लिया जाएगा. अभी इसमें ढाई घंटे लगते हैं. जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को राज्य की जीवन रेखा माना जाता है. सभी 12 सुरंगों का निर्माण पूरा होने के बाद जम्मू एवं श्रीनगर के बीच की 293 किलोमीटर की दूरी में से 62 किलोमीटर घट जाएंगे. यह 231 किलोमीटर की दूरी चार-साढ़े चार घंटे में तय कर ली जाएगी.

 
 
Don't Miss