चेनानी-नाशरी सुरंग : देश की सबसे लंबी और सर्वाधिक सुरक्षित सुरंग

देश की सबसे लंबी और सर्वाधिक सुरक्षित सुरंग है

जम्मू एवं कश्मीर की चेनानी-नाशरी सुरंग को भारत की सबसे लंबी सुरंग के साथ-साथ सर्वाधिक सुरक्षित सुरंग बताया गया है. एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 10.89 किलोमीटर लंबी इस सुरंग में मुसाफिरों को आग लगने की घटनाओं और वाहनों को टकराने से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. चेनानी-नाशरी सुरंग को आस्ट्रिया की नई सुरंग प्रौद्योगिकी से बनाया गया है. इसमें सुरक्षा के कई प्रावधान हैं. सभी का संचालन एक सॉफ्टवेयर से होता है. इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) के उपाध्यक्ष आशुतोष चंदवार ने आईएएनएस से खास मुलाकात में कहा, "इसकी खासियत इसकी एकीकृत सुरंग प्रणाली है. इसके तहत एक ही सॉफ्टवेयर एंट्रेंस डिटेक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रिकल फायर सिगनलिंग सिस्टम, वीडियो सर्विलांस सिस्टम और इवैकुएशन ब्रॉडकॉस्ट सिस्टम का संचालन करेगा."

 
 
Don't Miss