ब्रिक्स महिला सांसदों ने पिंक सिटी में किया सैर-सपाटा

PICS: ब्रिक्स महिला सांसदों ने गुलाबी नगरी का भ्रमण किया

ब्रिक्स महिला सांसद सम्मेलन में भाग लेने आई महिला सांसदों ने सोमवार को गुलाबी नगर जयपुर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया. इस दो दिवसीय सम्मेलन के सम्पन्न होने के बाद इन सांसदों ने विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय अल्बर्ट हॉल तथा राज्य की कला एवं संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाली राजस्थली का अवलोकन कर इनकी प्रशंसा की. महिला सांसदों को राजस्थली में राजस्थानी हैण्डीक्राफ्ट, हैण्डलूम्स और ज्वैलरी ने खूब लुभाया. सांसदों को राजस्थान के कलात्मक बगरू और सांगानेरी प्रिन्ट के वस्त्रों, चूड़ियों, कांच से सजे ज्वैलरी बॉक्स तथा मिनिएचर पेंटिग्स ने खासा आकर्षित किया. रूस की महिला सांसद गलिना कारेलोवा, बिबिकोवा येलेना, सलिय मुार्बएवा ने मुगल प्रिन्ट की कुर्तियां, सांगानेरी प्रिन्ट के स्कर्ट, बगरू प्रिन्ट के सूट और जयपुर की प्रसिद्ध जैकेट खरीदी.

 
 
Don't Miss