चुनाव के लिए BJP पूरी तरह तैयार

Pics:

दिल्ली में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में इस बात पर आम राय बनी कि 9 साल में यूपीए की सरकार पूरी तरह से नाकाम रही और कांग्रेस की हर मोर्चे पर विफलता उजागर करने के लिए पार्टी सड़कों पर उतरेगी. बैठक में 7 जून से गोवा में होने जा रहे पार्टी के तीन दिवसीय उच्च स्तरीय जमावड़े के एजेंडे पर चर्चा की गई. नवगठित बोर्ड की बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार उपस्थित हुए. इसमें यह निर्णय भी किया गया कि सभी मोर्चे पर यूपीए सरकार की कथित असफलता के प्रति जनता को जागरूक बनाने के लिए 27 मई से 2 जून तक पार्टी देश भर में ‘जेल भरो’ आंदोलन चलाएगी. पार्टी की शीर्ष निर्णय लेने वाली इस इकाई में फिर से प्रवेश पाने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पहली बार संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में उन्होंने सुझाव दिया कि जनता, विशेषत: युवाओं तक पहुंच बनाने के लिए पार्टी को सोशल मीडिया का और अधिक प्रभावकारी ढंग से उपयोग करना चाहिए.

 
 
Don't Miss