आडवाणी उतरे मैदान में, बचाएंगे गठबंधन!

Pics: एक्टिव हुए आडवाणी, शरद-नीतीश से की गठबंधन बचाने की अपील

लगता है कि बीजेपी के ग्रह नक्षत्र आजकल ठीक नहीं चल रहे तभी तो अभी एक मुश्किल हल हुई ही नहीं थी कि दूसरी मुसीबत सामने आ खड़ी हुई है. एनडीए गठबंधन बचाए रखने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव से बात की है.सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के साथ बातचीत में आडवाणी ने इस बात पर जोर दिया है कि लोकसभा चुनाव के लिए जेडीयू एनडीए में एकजुट बना रहे. आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी को प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने से जेडीयू नाराज़ हैं और अटकले लगाई जा रही हैं कि अगले एक दो दिन में जेडीयू एनडीए से अलग हो सकता है. आपको बता दें एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू गठबंधन से अलग होने का मन बना लिया है. एनडीए से अलग होने के बाद बिहार में अकेले सरकार बनाने के बारे में मंगलवार को दिन भर जेडीयू के मंत्रियों से बातचीत की गई और आज अलग अलग विधायको से भी बातचीत होगी. खबर है कि इस बारे में तीन निर्दलीय विधायकों से बात भी की गई है. आपको बता दें बिहार विधानसभा में जादुई आंकड़ा जुटाने के लिए जेडीयू जरूरी विधायकों की तलाश हो रही है. अब तक जेडीयू 119 विधायक हैं और बहुमत के लिए 123 विधायकों की जरूरत है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार एक-एक कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे हैं. नीतीश के सियासी अंदाज को करीब से जानने वालों का कहना है कि उन्होंने बीजेपी से अलग होने का मन बना लिया है, वो इसकी घोषणा किसी भी वक्त कर सकते हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बयानबाजी करने का एक भी मौका अपने हाथ से गंवाना नहीं चाहते है इसिलए आए दिन वह किसी न किसी मुद्दे पर अपना बयान देते रहते हैं. सूत्रों के अनुसार बुधवार को लालू ने बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन के टूटने की संभावना पर अपना बयान देते हुए कहा कि बीजेपी-जेडीयू के बीच प्रेम विवाह था जो कि पहले से ही टूटना तय था.

 
 
Don't Miss