महागठबंधन में अब सामंजस्य की चुनौती

बिहार: महागठबंधन में अब सामंजस्य की चुनौती

नरेन्द्र मोदी फिर विकास का नारा लेकर आए लेकिन वह यह भूल गए कि विकास कोई अमूर्त लक्ष्य नहीं होता और यह भी कि बिहार में नीतीश कुमार विकास की एक पटकथा लिख चुके थे तथा सीमित दायरे में ही सही, पिछले दस साल में बिहार ने उनके विकास का एक मूर्त रूप देख भी लिया था.

 
 
Don't Miss