भुल्लर... क्या सबको होगी फांसी?

Pics: भुल्लर को मिलेगी फांसी...बाकी का क्या होगा?

दिल्ली बम धमाके में दोषी देवेंद्र सिंह भुल्लर की फांसी की सजा बरकरार रखने का फैसला आते ही यह भी साफ हो गया है कि अब अन्य माफी मांगने वालों का क्या होगा. आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि भुल्लर को फांसी होगी. भुल्लर ने फांसी की सजा में देरी को माफी का आधार बनाकर याचिका दायर की थी. शीर्ष अदालत के इस निर्णय से मौत की सजा पाने वाले अन्य मुजरिमों को भी झटका लगा है. इनमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के जुर्म में मृत्यु दंड पाने वाले मुजरिम भी शामिल हैं. ये सभी चाहते थे कि दया याचिकाओं के निबटारे में विलंब के आधार पर उनकी सजा को उम्र कैद में तब्दील किया जाए. भुल्लर के मामले में यह दलील दी गई थी कि अत्यधिक लंबे समय तक काल कोठरी में मौत की सजा की बाट जोहना क्रूरता है और इससे संविधान के अनुच्छेद 21 में प्रदत्त मौलिक अधिकार का हनन होता है. भुल्लर की ओर से यह दलील दी गई थी कि चूंकि वह 18 साल कैद की सज़ा काट चुका है, इसलिए उसकी फांसी की सज़ा को उम्रकैद में तब्दील कर दी जाए. भुल्लर की ओर से न्याय मिलने में देरी और मानसिक हालत खराब होने की दलील दी गई थी. राष्ट्रपति पहले ही भुल्लर की दया याचिका खारिज कर चुके हैं. लेकिन राष्ट्रपति के यहां दया याचिका पर फैसला आने में 8 साल लग गए थे. भुल्लर को सितम्बर, 1993 में बम विस्फोट के सिलसिले में मौत की सजा सुनाई गई थी. इस विस्फोट में नौ व्यक्ति मारे गए थे.

 
 
Don't Miss