बीटिंग रिट्रीट: राष्ट्रपति ने की बग्गी की आखिरी सवारी

PICS: बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम समाप्त, राष्ट्रपति ने आखिरी बार पारंपरिक बग्गी की सवारी की

बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को समाप्त हो गए और इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पारंपरिक बग्गी की सवारी की. उनके कार्यकाल की यह आखिरी सवारी थी. बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम में सेना के विभिन्न बैंड्स ने शानदार धुनें बजायीं. विजय चौक पर आयोजित कार्यक्र म में इस साल 16 सैन्य बैंड और ड्रम बैंड ने भाग लिया. विभिन्न बैड्स द्वारा बजायी गयी धुनों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. इस मौके पर आसमान भी साफ था और मौसम का मिजाज भी बेहतर था.थल सेना, वायुसेना और नौसेना के बैंड्स की देशभक्ति के जोश से भरी प्रस्तुतियों से दर्शक रोमांचित हो गए. कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रपति मुखर्जी के आयोजन स्थल पर पारंपरिक बग्गी में आने के साथ हुयी. उनका कार्यकाल इसी साल समाप्त हो रहा है और यह उनके कार्यकाल का आखिरी मौका था जिसमें वह बग्गी से वहां पहुंचे. इस रंगारंग कार्यक्रम को देखने के लिए खासी संख्या में दर्शक मौजूद थे और उन्होंने राष्ट्रपति का अभिभादन किया.

 
 
Don't Miss