बीटिंग रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

Photos: देशप्रेम से सराबोर धुनों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

रिट्रीट समारोह में जब पहली बार भारतीय वाद्यों से मधुर एवं लोकप्रिय धुनें बजायीं गयीं तो देशवासियों में राष्ट्रभक्ति और आजादी का अभूतपूर्व जज्बा उमड़ पड़ा. सेनाओं के विभिन्न बैंडों की देश प्रेम के जज्बे से सराबोर धुनों से विजय चौक गुंजायमान हो उठा तथा सूर्यास्त होते ही राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट तथा आसपास की इमारतों के रोशनी से जगमगाने के साथ ही बीटिंग रिट्रीट यानी गणतंत्र दिवस समापन समारोह संपन्न हो गया. समापन समारोह में इस बार भारतीय वाद्य यंत्रों बांसुरी, सितार और तबले आदि का प्रमुखता से इस्तेमाल किया गया. लगभग एक घंटा चले कार्यक्रम के दौरान रंग बिरंगी पोशाकों में सजे तीनों सेनाओं और अर्धसैनिक बलों के बैंडों ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गौरवपूर्ण उपस्थिति में अपनी धुनों से समां बांध दिया. सेनाओं के बैंड दस्तों के विभिन्न मुद्राओं में जोश और उत्साह के साथ स्वास्तिक का निशान बनाते ही विजय चौक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. नौसेना के बैंड की प्रस्तुति सबसे अधिक आकर्षक रही और देखकर लोग उत्साहित होकर अपनी जगहों पर खड़े हो गये.

 
 
Don't Miss