- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- Beating Retreat: शाही बग्घी में विराजेंगे राष्ट्रपति!

बहुत अद्भूत होता है बीटिंग द रिट्रीट- 29 जनवरी की शाम को तीन सेनाएं एक साथ मिलकर सामूहिक बैंड वादन से आरंभ करते हुए लोकप्रिय मार्चिंग धुनें बजाती हैं. ड्रमर भी एकल प्रदर्शन करते हैं. ड्रमर्स द्वारा एबाइडिड विद मी बजाई जाती है और ट्युबुलर घंटियों द्वारा चाइम्स बजाई जाती हैं, जो काफ़ी दूरी पर रखी होती हैं और इससे एक मनमोहक दृश्य बनता है. इसके बाद रिट्रीट का बिगुल वादन होता है, जब बैंड मास्टर राष्ट्रपति के समीप जाते हैं और बैंड वापिस ले जाने की अनुमति मांगते हैं. तब सूचित किया जाता है कि समापन समारोह पूरा हो गया है. बैंड मार्च वापस जाते समय लोकप्रिय धुन सारे जहां से अच्छा बजाते हैं.
Don't Miss