- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- कछुओं का अस्तित्व खतरे में
पश्चिम बंगाल के मंदरमणि और दीघा जैसे समुद्र तटों के पास बिना किसी निगरानी के पर्यटन एवं विकास संबंधी गतिविधि के जारी रहने से ओलिव रिडले कछुए मारे जा रहे हैं. एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है. समुद्री कछुओं की स्थिति से जुड़े डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड वाइड फंड फोर नेचर) के एक अध्ययन में कहा गया, ‘‘दीघा में पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही से कछुओं की संख्या में कमी आयी है और स्थानीय लोगों से मिली सूचना से पता चला है कि पिछले पांच से छह साल से इस इलाके में ओलिव रिडले कछुए प्रवास के लिए नहीं आए.’’
Don't Miss