बैंक जा रहे हैं तो स्याही से जुड़ी ये बातें जरूर जान लें

बैंक जा रहे हैं तो स्याही लगने से जुड़ी ये बातें जरूर जान लें

स्याही लगने के कितने दिन बाद फिर नोट बदल सकेंगे? जवाब है, दोबारा नोट बदलने का विकल्प ही नहीं है. एक शख्स सिर्फ 2,000 रुपए ही बदल सकता है. अगर इससे ज्यादा के 500-1000 रुपये के नोट हैं तो बैंक में जमा कराने होंगे, आपको उनके बदले कैश नहीं मिलेगा. नोट बदलने के साथ ही आपकी उंगली पर अमिट स्याही लगा दी जाएगी. ताकि आप दूसरे बैंक जाकर और पैसे न बदल पाएं. 2,000 रुपए बदलने के लिए आप वैध पहचान पत्र के साथ किसी भी बैंक की शाखा में जा सकते हैं. एक व्यक्ति 30 दिसंबर, 2016 तक 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को बदल सकता है.

 
 
Don't Miss