बैंक जा रहे हैं तो स्याही से जुड़ी ये बातें जरूर जान लें

बैंक जा रहे हैं तो स्याही लगने से जुड़ी ये बातें जरूर जान लें

केंद्र सरकार द्वारा 500-1,000 रुपये के नोट अमान्य किए जाने के बाद बैंकों से एक से ज्यादा बार रकम में बदलावने की कोशिश को रोकने के लिए लोगों की उंगली में अमिट स्याही लगाई जा रही है. 8 नवंबर को 500-1,000 रुपये के नोटों को अमान्य किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने एक बार से ज्यादा नोट बदलने की कोशिश को रोकने के लिए मंगलवार को ग्राहक की उंगली पर स्याही लगाने का ऐलान किया था, यह स्याही ठीक वैसी ही है जैसी चुनाव में मतदाता की उंगली पर लगाई जाती है. वित्त मंत्रालय का आकलन है कि बैंकों के काउंटरों पर भीड़ इसलिए बढ़ रही है क्योंकि कई लोग बार-बार पुराने नोट बदलने आ रहे हैं. ऐसा करने के पीछे सरकार का मकसद ये है कि बैंकों में भीड़ को कम किया जा सके. बैंक में स्याही लगने को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं जिनका जवाब हम आगे आपको दे रहे हैं....

 
 
Don't Miss