Pics: बेंगलूर में BJP दफ्तर के पास आतंकी हमला

Pics: बेंगलूर में BJP दफ्तर के सामने आतंकी हमला, 16 घायल

कर्नाटक के बेंगलूर में भाजपा कार्यालय को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में बुधवार को 11 पुलिसकर्मी सहित कम से कम 16 लोग घायल हो गए. पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से इस जगह काफी गहमागहमी थी. धमाका सुबह साढ़े दस बजे हुआ, जब भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों की भीड़ भाड़ थी. बम को एक वैन और कार के बीच लगाया गया था. चुनाव को देखते हुए भाजपा कार्यालय के पास सुरक्षा बंदोबस्त के तहत पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. घटना में तीन महिला सहित पांच आम नागरिक घायल हो गए. उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री आर अशोक ने इसे ‘स्पष्ट तौर पर आतंकी कार्रवाई’ बताते हुए कहा कि इसका निशाना पार्टी कार्यकर्ता और इसके नेता थे. अशोक ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट तौर पर आतंकी कार्रवाई है.. भाजपा को, हमारे वरिष्ठ नेताओं को, कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया. सौ प्रतिशत यह भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर हमला हुआ. घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं.’’ पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके की वजह से कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे चटक गए इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. उन्होंने बताया कि चुनाव का समय होने के कारण बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं का पार्टी कार्यालय ‘जगन्नाथ भवन’ आना हो रहा था.

 
 
Don't Miss