मोदी ने बनारस में चलाई गाड़ी

 मोदी ने संकरी गलियों में चलाई गाड़ी, ठहर सा गया बनारस

मोदी ने इससे पहले अपने समर्थकों से ‘हर हर मोदी’ का नारा नहीं लगाने का अनुरोध किया था. यह नारा ‘‘हर हर महादेव’’ से प्रेरित है. वाराणसी में आम तौर पर ‘‘हर हर महादेव’’ का इस्तेमाल अभिवादन और भगवान शिव की प्रार्थना में किया जाता है. इससे पहले, रोहनिया में मोदी ने कहा कि वह काशी क्षेत्र में और रैलियां करना चाहते थे लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई.

 
 
Don't Miss