बाला साहेब बहुत याद आयेंगे

PHOTOS: अलविदा बाला साहेब ठाकरे..

शिवाजी पार्क से 46 वर्ष पहले उन्होंने अपनी पार्टी की शुरुआत की थी.शिवसेना के 86 वर्षीय संरक्षक के सबसे छोटे बेटे उद्धव ठाकरे ने शाम छह बजे के बाद चिता को आग दी और वहां मौजूद भीड़ ने ‘‘बाला साहेब अमर रहें’’ के नारे लगाए.बाल ठाकरे से अलग हो चुके उनके भतीजे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे चिता के पास उद्धव के बगल में हाथ बांधे हुए खड़े थे.शिवसेना सुप्रीमो की हृदय गति रूकने के बाद शनिवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.मुंबई पुलिस के एक दस्ते ने उन्हें 21 बंदूकों की सलामी दी.किसी भी व्यक्ति के लिए यह विरल सम्मान है जो किसी आधिकारिक पद पर आसीन नहीं है.ठाकरे के बांद्रा स्थित घर ‘‘मातोश्री’’ से शिवाजी पार्क की सड़क पर उनकी अंतिम झलक पाने के लिए लाखों लोग सड़कों पर उमड़ पड़े.उनकी मौत पर रविवार को मुंबई लगभग बंद रही और बड़े..बड़े मॉल से लेकर छोटी चाय की दुकानें और ‘पान बीड़ी’ की दुकानें भी बंद रहीं.

 
 
Don't Miss