- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- Photos: आहुति बाकी यज्ञ अधूरा

एक सहज और सरल व्यक्तित्व के स्वामी अटल बिहारी का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होनें भारतीय राजनीति को एक नया आयाम दिया. अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ एक सफल राजनेता हैं बल्कि प्रसिद्ध हिन्दी कवि भी हैं. 25 दिसंबर 1924 को उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्मे भाजपा के वरिष्ठ नेता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मंगलवार को जीवन के 89वें पड़ाव में कदम रख रहे हैं. भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वालों में से एक अध्यापक पं. कृष्ण बिहारी के घर में जन्म लिया. अटल ने राजनीति की शिक्षा डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के निर्देशन में ली. उन्होंने साल 1955 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा. इसके बाद साल 1957 में बलरामपुर से जनसंघ के प्रत्याशी के रूप में विजयी होकर लोकसभा में पहुंचे. अटल साल 1957 से 1977 तक जनसंघ के संसदीय दल के नेता भी रहे.