Pics:आसाराम की दो याचिकाएं खारिज

 आसाराम बापू की दो याचिकाएं खारिज

जिला न्यायालय द्वारा आसाराम की एक याचिका को मामले की गवाह उप निरीक्षक मुक्ता पारीक के बयान और कुछ दस्तावेज को लेकर बचाव पक्ष के एतराज करने पर खारिज कर दिया था.इसी तरह दूसरी याचिका भी गवाह पुलिस उप निरीक्षक नितिन दवे के बयानों के पुन: परीक्षण का बचाव पक्ष के विरोध के कारण खारिज कर दी थी. दोनो याचिकाओं को निचली अदालत के खारिज करने के बाद आसाराम ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था लेकिन उसे निराशा मिली.

 
 
Don't Miss