भारत में विश्व की 54 शक्तिशाली कंपनियां

भारत में विश्व की 54 शक्तिशाली कंपनियां:फोर्ब्स

फोर्ब्स ने कहा कि इन कंपनियों में नौ करोड़ लोग काम करते हैं. इस रैंकिंग के शुरू होने के बाद 11 साल में यह पहला मौका है जबकि विश्व की सबसे बड़ी कंपनियां चीन की रही और शीर्ष 10 कंपनियों में पांच कंपनियां भी वहीं की रहीं. चीन का सरकारी बैंक आईसीबीसी लगातार दूसरे साल अव्वल नंबर पर है जबकि चायना कंस्ट्रक्शन बैंक दूसरे और ऐग्रिकल्चर बैंक ऑफ चायना पांचवें स्थान से चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गया. शीर्ष 10 कंपनियों में शेष कंपनियां अमेरिका की रहीं. बर्कशायर हैथवे और वेल्स फार्गो दोनों चार पायदान चढ़कर क्रमश: पांचवें और नौवें स्थान पर पहुंच गयी. जेपी मार्गन सरककर चौथे स्थान पर आ गई क्योंकि उसका कुल आंकड़ा ऐग्रिकल्चर बैंक ऑफ चायना से कम रहा. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ऐपल 15वें स्थान रही जिसके बाद फिनांशल कंपनी सिटीग्रुप :16: और ऊर्जा कंपनी शेवरॉन :18: का स्थान रहा.

 
 
Don't Miss