- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- भारत में विश्व की 54 शक्तिशाली कंपनियां

इस साल ‘वैश्विक 2000’ सूची में 62 देशों की कंपनियों को जगह मिली जबकि 2003 में जब फोर्ब्स ने इस सूची को जारी करना शुरू किया था तो जिन देशों की कंपनियों को इसमें शामिल किया गया था उनकी संख्या सिर्फ 46 थी. इन कंपनियों की कुल आय 38,000 अरब डॉलर और कुल मुनाफा 3,000 अरब डॉलर है जबकि इन कंपनियों की कुल परिसंपत्ति 161,000 अरब डॉलर और इनका सकल बाजार मूल्यांकन 44,000 अरब डॉलर है.
Don't Miss