भारत में विश्व की 54 शक्तिशाली कंपनियां

भारत में विश्व की 54 शक्तिशाली कंपनियां:फोर्ब्स

अमेरिका ने 2000 कंपनियों की इस सूची में अपना दबदबा बरकरार रखा है जिनमें से 564 वहां की हैं. अमेरिका के बाद जापान का स्थान है जहां कुल मिलाकर 225 कंपनियां हैं. भारत में विश्व की 54 सबसे बड़ी और शक्तिशाली कंपनियां हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज मई 2014 तक 50.9 अरब डॉलर के बाजार मूल्यांकन और 72.8 अरब डॉलर की बिक्री के साथ 135वें स्थान पर है. रिलायंस के बाद भारतीय स्टेट बैंक का स्थान है जो 23.6 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ 155वें स्थान पर है.

 
 
Don't Miss