चुनौतियां पार कर मंत्री बनीं अनुप्रिया

Photos: पार्टी की अंदरूनी चुनौतियां पार कर मंत्री बनीं अनुप्रिया

नरेन्द्र मोदी मंत्रिमण्डल में शामिल की गयीं भाजपा के सहयोगी ‘अपना दल’ की सांसद अनुप्रिया पटेल अपनी पार्टी के अंदर ही उपजी चुनौतियों पर विजय प्राप्त करके आगे बढ़ी हैं और उन्होंने उत्तर प्रदेश के मजबूत कुर्मी नेता के तौर पर पहचान बनायी है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटे मिर्जापुर से सांसद 35 वर्षीय अनुप्रिया को केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में शामिल किया जाना इस बात की तरफ साफ इशारा है कि भाजपा अगले साल विधानसभा चुनाव के दौर से गुजरने जा रहे उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने के लिये आतुर है, खासकर पूर्वांचल के उस इलाके के मतदाताओं को, जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के लिये सम्भावनाएं तलाश रहे हैं. प्रदेश में कुल मतदाताओं में कुर्मी बिरादरी की करीब आठ प्रतिशत हिस्सेदारी है, लिहाजा चुनाव के लिहाज से यह अहम वोटबैंक है. वर्ष 2012 में वाराणसी की रोहनिया विधानसभा सीट से विधायक भी चुनी गयी अनुप्रिया ने लेडी श्रीराम कालेज, एमिटी यूनीवर्सिटी और कानपुर विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है. उन्होंने मनोविज्ञान में परास्नातक की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा वह एमबीए डिग्रीधारी भी हैं.

 
 
Don't Miss