अन्ना को मारना चाहते थे केजरीवाल!

अपने मकसद को पूरा करने के लिए अन्ना को मारना चाहते थे केजरीवाल!

टीम अन्ना के पूर्व सहयोगी स्वामी अग्निवेश ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल चाहते थे आमरण अनशन के दौरान अन्ना हजारे की मौत हो जाए. स्वामी अग्निवेश ने यह दावा इंडिया न्यूज़ टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में किया. अग्निवेश ने एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू देते हुए कहा कि केजरीवाल अपने राजनीतिक सपनों को पूरा करने के लिए अन्ना के कंधों पर बंदूक रखकर चलाना चाहते थे. केजरीवाल को लगता था कि अगर अनशन के दौरान अन्ना की मौत हो जाती है तो यह आंदोलन के लिए बहुत अच्छा रहेगा. अग्निवेश ने कहा कि अप्रैल 2011 में जब जंतर-मंतर पर जन लोकपाल आंदोलन शुरू हुआ तो वह अन्ना को आमरण अनशन पर बैठाने के खिलाफ थे. इस बाबत मैंने केजरीवाल से भी बात की कि वह अन्ना जैसे बुजुर्ग को अनशन पर क्यों बैठा रहे हैं. इसके लिए तो नौजवानों को आगे आना चाहिए. इस पर अरविंद का कहना था कि अनशन के दौरान अगर अन्ना का बलिदान हो जाता है तो इससे क्रांति आ जाएगी. वह मर जाएंगे तो कोई बात नहीं, यह आंदोलन के लिए अच्छा रहेगा. अग्निवेश ने कहा, केजरीवाल को लगता था कि अन्ना की छवि का फायदा उठाकर वह लोगों के बीच अपनी बड़ी इमेज बना सकते हैं. इसी के चलते उन्होंने अन्ना को पुणे से लाकर जंतर-मंतर पर बिठाया. अग्निवेश के मुताबिक सरकार द्वारा सारी मांगे मान लेने के बावजूद केजरीवाल चाहते थे कि अन्ना अपना आंदोलन जारी रखें.

 
 
Don't Miss