Pics: भारत आए बापू के स्मृति-चिह्न

PHOTOS: भारत लाए गए महात्मा गांधी के स्मृति-चिह्न

समाजसेवी अन्ना हजारे और पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय कारोबारी कमल मोरारका की ओर से खरीदे गए महात्मा गांधी के स्मृति-चिह्न प्राप्त किए. पूर्व केंद्रीय मंत्री और शहर के जानेमाने कारोबारी मोरारका ने पिछले साल ब्रिटेन में हुई एक नीलामी के दौरान बोली लगाकर महात्मा गांधी से जुड़े 29 स्मृति-चिह्न खरीदे थे. भारत लाई गई वस्तुओं में चरखे का चक्र, चश्मा व अन्य चीजें शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि भारतीय नौजवानों में गांधी और गांधीवाद का प्रचार करने के लिए ये स्मृति चिह्न देश भर में प्रदर्शित किए जाएंगे. मोरारका ने कहा कि इन वस्तुओं को पूरे देश में प्रदर्शित किया जाएगा. स्मृति-चिह्नों में महात्मा गांधी के खून से सनी वह घास और मिट्टी भी शामिल है जिसे दिल्ली के बिड़ला हाउस में 1948 में हुई बापू की हत्या के बाद सहेज कर रखा गया था.

 
 
Don't Miss