लोकपाल आएगा, अन्ना का अनशन टूटेगा?

PICS: लोकपाल के इंतजार में अन्ना हजारे के अनशन का 7वां दिन

जनलोकपाल विधेयक की मांग को लेकर रालेगण सिद्धी में अनशन पर बैठ अन्ना ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मैंने विधेयक के प्रावधानों को ठीक ढंग से पढ़ा है. यदि आपको (केजरीवाल को) लगता है कि विधेयक में कुछ कमियां हैं, तो उसके लिए अनशन करिए. हजारे ने कहा कि विधेयक से उनकी कई उम्मीदें पूरी हो गई हैं और जो विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया है, उससे वह संतुष्ट हैं.

 
 
Don't Miss