PICS: अरे ममता को बुलाकर गायब हुए अन्ना!

PICS: दिल्ली में ममता की रैली पड़ी फीकी, ना पहुंचे अन्ना, ना पहुंची भीड़

ममता ने कहा कि हम गरीब पार्टी हैं, हम चुनाव में लाखों रुपया नहीं खर्च कर सकते लेकिन हम बस एक काम कर सकते हैं, हम वादा पूरा कर सकते हैं. हम दिल से काम करते हैं, चुनाव से पहले वादा करके भूलते नहीं हैं. ममता ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने जब पेट्रोल, गैस के दम बढ़ाए तभी हमने सरकार को कह दिया था कि हम ये सहन नही करेंगे. हमारा गठबंधन जनता के लिए था.

 
 
Don't Miss