पवित्र गुफा के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालु

Pics: अमरनाथ यात्रा पर पहला जत्था रवाना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पवित्र अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था गुरुवार तड़के रवाना हो गया जिसके मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अगर मौसम ने साथ दिया तो 28 जून को पहले जत्थे के श्रद्धालु 14500 फुट की ऊंचाई पर बनने वाले हिमलिंग के प्रथम दर्शन करेंगे. यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर सेना समेत एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी करीब 55 दिनों तक लखनपुर से लेकर गुफा तक भक्तों की सेवा में लगे रहेंगे. जम्मू से लेकर बालटाल तथा पहलगाम तक के यात्रा मार्ग की सुरक्षा को सीआरपीएफ के हवाले किया जा चुका है. पहलगाम से गुफा तथा बालटाल से गुफा तक के रास्तों पर सेना और बीएसएफ भी स्थानीय पुलिस का साथ दे रही है. यात्रा का मुख्य बेस कैंप जम्मू के यात्री भवन में बनाया गया है जहां पिछले कई दिनों से चल रही तैयारियों को दो दिनों की बारिश ने तहस-नहस कर दिया है. ऐसे में श्रद्धालुओं को चिंता इस बात की है कि खराब मौसम से यात्रा मार्ग में परेशानी हो सकती है. अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरा होने की बात को स्वीकार करते हुए सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह पहले ही कर चुके हैं कि सेना के पास ऐसी किसी भी घटना की रोकथाम के लिए ‘कार्रवाई योजना’ है. सिंह का कहना है, `इस तरह का खतरा हमेशा से रहा है. लेकिन हमारी कार्रवाई योजना लागू है.

 
 
Don't Miss