मोदी को पहले गुजरात में झांक कर देखना चाहिए

 इलाहाबाद की देश बचाओ,देश बनाओ रैली में मोदी पर बरसे मुलायम

सपा नेताओं का दावा है कि नौ लाख लोग इलाहाबाद के अलावा अन्य जनपदों- कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, जौनपुर, मिर्जापुर, अमेठी, सुल्तानपुर और भदोही के जनपदों से एवं चार लाख लोग जिला एवं महानगर से रैली में शामिल हो रहे हैं. पार्टी संगठन, लोकसभा प्रत्याशियों, सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और सभी कार्यकर्ताओं ने इस रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. समाजवादी पार्टी इस रैली के जरिये 11 लोकसभा क्षेत्रों के वोटरों को साधने की कवायद कर रही है. रैली स्थल पर एक लाख से अधिक कुर्सियां और एक लाख से अधिक चार पहिया, दो पहिया वाहनों की पार्किग की व्यवस्था की गयी है. महानगर सहित जनपद के कस्बों, बाजारों एवं प्रमुख स्थानों को बैनर, होर्डिग, झंडा-झंडी आदि से पाट दिया गया है. रैली में असुविधा न हो इसके लिए मेडिकल चौराहे से रैली स्थल तक वन-वे ट्रैफिक कर दिया गया है. वाहन पार्किंग के लिए लाउडस्पीकर से लगातार एनाउंस होता रहेगा. रैली स्थल पर कई सचल शौचालय, मुत्रालय, पेय-जल हेतु पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था की गयी है. मंच स्थल पर लाउडस्पीकर की हाईटेक व्यवस्था हैं. मीडिया सेन्टर, दो स्विस काटेज, इण्टरनेट कनेक्शन आदि की व्यवस्था है.

 
 
Don't Miss