शक्ति मिल गैंगरेप में चारों आरोपी दोषी

PICS: मुंबई शक्ति मिल गैंगरेप में चारों आरोपी दोषी करार

दूसरा मामला 18 साल की टेलीफोन ऑपरेटर का है जिसके साथ कथित रूप से पांच लोगों ने 31 जुलाई 2013 को गैंगरेप किया था. इन पांचों में से तीन पहले मामले में भी आरोपी हैं.इस मामले के आरोपी हैं- मोहम्मद अशफाक शेख, मोहम्मद कासिम हफीज शेख उर्फ कासिम बंगाली, सलीम अंसारी, विजय जाधव और एक किशोर. किशोर का मामला अलग चल रहा है.

 
 
Don't Miss