कानून-व्यवस्था बहुत बड़ी चुनौती

 अच्छी और प्रभावी कानून-व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता, इस पर कोई समझौता नहीं : मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अच्छी और प्रभावी कानून-व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इस पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. गरीबों और गांवों में रहने वाले लोगों की समस्याओं का तेजी से समाधान आवश्यक है, क्योंकि वे बड़ी आषा से पुलिस के पास अपनी समस्याएं लेकर जाते हैं, कि उन्हें न्याय मिलेगा. मुख्यमंत्री लखनऊ में ‘पुलिस सप्ताह-2016’ के दौरान विधान सभा स्थित तिलक हाल में आयोजित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश पुलिस के समस्त अराजपत्रित कर्मियों (निरीक्षक, उप निरीक्षक, हेड कान्सटेबिल, कान्सटेबिल एवं समतुल्य पद तथा अन्य समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों) को देय वर्दी भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की.

 
 
Don't Miss