CM ने किसानों की सहायता के चेक बांटे

अखिलेश का भाजपा पर वार, किसानों की मदद के लिये किसको दिया धन

अखिलेश ने कहा ‘‘हम किसानों की ज्यादा से ज्यादा मदद कर रहे हैं. हमने फसल बरबाद होने के सदमे से मरने वाले किसानों के परिजन को सात-सात लाख रुपये की मदद की है. केन्द्र के पास बड़ा खजाना है, उसे 14 लाख, 20 लाख रूपये देना चाहिये. मुकाबला मदद का होना चाहिये, बुराई का नहीं. जब लोकसभा चल रही थी तब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने संसद में मदद का मुद्दा उठाया, हमने खुद कई पत्र लिखकर भेजे.’’ उन्होंने भाजपा पर तोहमत लगाते हुए कहा कि ‘‘उनकी नीति यह है कि जनता को बहका दो- उसे कोई भी संदेश दे दो- मगर जनता नारों से प्रभावित नहीं होगी बल्कि चाहेगी कि उसके बीच जाकर काम करो.’’

 
 
Don't Miss