...तो राज्यसभा पहुंच गई रेखा

अनुपस्थित को लेकर हुए विवादों के बाद राज्यसभा की बैठक में पहुंची रेखा

सचिन तेंदुलकर और रेखा के राज्यसभा में अनुपस्थित रहने को लेकर पिछले दिनों उठे विवाद के बीच रेखा मंगलवार को उच्च सदन में आई और शून्यकाल की कार्रवाई को गौर से भी देखा. रेखा सदन में आने के बाद मनोनीत सदस्यों की सीट पर अन्य मनोनीत सदस्य अनु आगा एवं अशोक गांगुली के बीच बैठीं. क्रीम रंग की साड़ी पहने रेखा शून्यकाल की कार्रवाई को गौर से देख रही थीं. उच्च सदन में रेखा के अलावा आज अभिनेत्री राखी सावंत सदन की दर्शक दीर्घा में नजर आई. हाल ही में रामदास अठावले की अगुवाई वाली पार्टी आरपीआई (ए) में शामिल हुई राखी ने कुछ देर तक दर्शक दीर्घा में बैठ कर सदन की कार्रवाई को देखा. गौरतलब है कि गत दिनों तेंदुलकर और रेखा सहित मशहूर हस्तियां एवं मनोनीत सदस्यों के सदन से अनुपस्थित रहने का मुद्दा उठा था. इस पर उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा था कि प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर एवं रेखा अप्रैल 2012 में इस सदन में मनोनीत किए गए थे.

 
 
Don't Miss