e-Waste के निपटान में लगे लोग बीमार

PICS : पर्यावरण दिवस पर विशेष : e-Waste कचरे का निपटारा करने वाले कर्मी बीमार

एक आंकड़े के अनुसार भारत में कुल ई. कचरे का 1.5 प्रतिशत औपचारिक तौर पर रिसाईकिल किया जाता है. अन्य आठ प्रतिशत बेकार हो जाता है और भराव में इस्तेमाल होता है. बाकी 90.5 प्रतिशत ई. कचरे का अनौपचारिक क्षेा में निपटान किया जाता है. ई. कचरे में लगभग 40 प्रतिशत सीसा और 70 प्रतिशत में भारी धातु होती है. भराव में ई. कचरा डालने से जल और वायु प्रदूषण होता है और जमीन खराब हो जाती है.

 
 
Don't Miss