पंजाब मेंं छिटपुट घटनांओं के साथ संपन्न हुआ मतदान

PICS : पंजाब मेंं छिटपुट घटनांओं के साथ संपन्न हुआ मतदान

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 117 सीटों पर शनिवार को करीब 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. कुछ जगहों पर मामूली वाद-विवाद एवं झड़प को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि मतदान खत्म होने के समय शाम पांच बजे भी कुछ स्थानों पर लोग कतार में लगे थे. सतलुज नदी के दक्षिण में स्थित मालवा क्षेत्र में सुबह से ही लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह दिखा. राज्य की 117 सीटों में 69 मालवा क्षेत्र में आती हैं, जो किसी पार्टी की जीत के लिए निर्णायक साबित होती हैं. अकाली दल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला रहा. संगरूर और फाजिल्का में सर्वाधिक 73 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इसके बाद मनसा और फतेहगढ़ साहिब जिले में 72 फीसदी मतदान हुआ.

 
 
Don't Miss