PICS: 39 भारतीय नर्सें अभी भी हैं बंधक

PICS: करीब 600 भारतीय नागरिकों की सोमवार तक होगी इराक से वापसी

इराक से करीब 600 भारतीय नागरिकों की अगले दो दिनों में स्वदेश वापसी होगी. इनमें से 200 शनिवार रात नजफ से इराकी एयरवेज की विशेष चार्टर्ड उड़ान से दिल्ली पहुंचेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इराक से भारतीय नागरिकों की वापसी में तेजी आयी है.’’ प्रवक्ता ने कहा कि 200 भारतीय नागरिकों के अलावा अन्य 400 भारतीय नागरिक भारत में विभिन्न स्थानों पर सोमवार तक वाणिज्यिक उड़ानों से लौटेंगे जिसमें मुम्बई, कोलकाता, बेंगलूर, चेन्नई और हैदराबाद शामिल हैं. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अनुमान है कि करीब 1200 सरकार के खर्च पर भारत लौट आएंगे.’’ इसके अलावा बगदाद में भारतीय दूतावास इराकी कंपनियों को मनाने में सफल रहा है कि वह करीब 600 अन्य भारतीय नागरिकों को वापस भेजे. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बगदाद में हमारा दूतावास अलग से 400 अन्य व्यक्तियों के कागजातों का संसाधन कर रहा है जो कि कुछ अन्य बड़ी कंपनियों में हैं.

 
 
Don't Miss