विंटेज एंड क्लासिक कार रैली में गोडसे की ‘किलर कार’ भी शामिल

PICS: 51वीं वार्षिक विंटेज एंड क्लासिक कार रैली का आयोजन, गोडसे की ‘किलर कार’ भी शामिल

सिंह ने कहा, ‘‘स्टेट्समैन ने 50 साल पहले इन कारों के संरक्षण की वजह से ही इस रैली की शुरूआत की थी. अन्यथा यह भारत से निर्यात होकर बाहर चली जातीं और इससे भारत की विरासत का नुकसान होता. हम इन कारों के मालिकों के साथ मिलकर सरकार से इन्हें विरासत कार का दर्जा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही अधिकरण को यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि इन कारों के परिचालन को कुछ रियायत दी जाए ताकि इन्हें चालू हालात में रखा जा सके अन्यथा भारत की यह विरासत नष्ट हो जाएगी.’’

 
 
Don't Miss